GautambudhnagarGreater noida news

ग्राम खाम्बी में “हिन्दु जन जागृति मंच खाम्बी” के त्तवाधान में देश की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने हेतु विशाल कैंडल मार्च का आयोजन 

ग्राम खाम्बी में “हिन्दु जन जागृति मंच खाम्बी” के त्तवाधान में देश की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने हेतु विशाल कैंडल मार्च का आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।ग्राम खाम्बी, पलवल (हरियाणा): देश की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने एवं दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग को लेकर आज पलवल ज़िले के ग्राम खाम्बी में एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च पूरे गांव एवं क्षेत्र में न्याय की गूंज का प्रतीक बना।मार्च का शुभारंभ वाल्मीकि मंदिर (सरैया मोहल्ला) से हुआ, जोकि मढ़ी मंदिर (बिंदुरिया पट्टी) तक शांतिपूर्ण व संयमित ढंग से निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय कवि मनोहर ने किया। उनके आह्वान पर भारी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे – ताराचंद शर्मा, मोहित मनोहर, डॉ. घनश्याम, राजेश, संजय प्रजापति, शिव कुमार, हैप्पी, अशोक, धर्मेन्द्र, कौशल, ब्रह्म दत्त, श्याम, रोहतास गोला, चंद्र प्रकाश, मोहित, रवि, अनिल, पुनीत, सतीश, तेजा, धर्मेश, गोपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक।कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में सरकार से अपील की कि दोषियों को शीघ्रतम समय में सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस तरह के अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।सरकार और न्यायपालिका एक उदाहरण प्रस्तुत करे जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसा घिनौना कृत्य करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो।गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं और मातृशक्ति तक, सभी ने कैंडल मार्च में शामिल होकर यह संदेश दिया कि पूरा समाज पीड़िता परिवार के साथ खड़ा है।सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। बेटी मनीषा की असमय मृत्यु ने हर दिल को झकझोर दिया है। पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाते हुए उपस्थित लोगों ने भरोसा दिलाया कि न्याय की इस लड़ाई में पूरा समाज उनके साथ है।

Related Articles

Back to top button