राम अन्न कलश में एक मुट्ठी अन्न राम के नाम नगरवासियों द्वारा भरा गया, मुस्लिम डॉ. तकी इमाम ने भी किया अन्न का दान
राम अन्न कलश में एक मुट्ठी अन्न राम के नाम नगरवासियों द्वारा भरा गया, मुस्लिम डॉ. तकी इमाम ने भी किया अन्न का दान
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । सैकड़ों वर्षों के बाद हमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राममंदिर प्राण प्रीतिष्ठा का बहुत बड़ा पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । इसमें कारसेवकों के बलिदानों को कोटि कोटि नमन करते है । दैनिक जागरण की मुहिम रामोत्सव राम अन्न कलश ( एक मुट्ठी अन्न राम के नाम ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह गेंहू रूपी अन्न भगवान राम की अयोध्या में श्री राम के आगे समर्पित किया। उक्त बातें बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर परिसर में आयोजित राम अन्न कलश में एक मुट्ठी अन्न राम के नाम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजक प्रवीन कुमार तायल ने कही । उन्होंने कहा इसमें सभी एक मुट्ठी अन्न का अवश्य दान दें, और पुण्य के भागीदार बने । इस मौके पर डाक्टर तकी इमाम, माजिद अली, मुकेश मुनीम, लक्ष्मण योगी, मोहित योगी, अमित मावी, कालू भाटी, संजय नवादा, सोनू नागर, चंदर भाटी, अंजना, राजवती, पूजा कुमारी, राधिका, सोनिया, निशा, कुसुम, प्रीति, अनुष्का, तनु, ज्योति, अविनाश नायक, संजय नागर आदि मौजूद रहे।