Greater Noida

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व रोज़गार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन।

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व रोज़गार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नोएडा मे प्राचार्य प्रो डॉ राजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण व निर्देशन में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व रोज़गार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में नए रोजगार के अवसर’ थाl मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य, संकल्प, इच्छा शक्ति, कौशल विकास, स्वाभिमान, संवेदनशीलता व ज्ञान, धन व शक्ति अर्जन हेतु प्रेरित किया। भारतीय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम आर्थिक विकास व आर्थिक सुदृढ़ता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मुख्य वक्ता नें करियर के दो क्षेत्र नॉलेज इकोनामी ओर कल्चरल इकोनामी पर प्रकाश डाला। इसमें उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, हार्डवेयर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एप डेवलपमेंट, ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप इकोसिस्टम, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी, नॉलेज इकोनामी, आर्ट, कल्चर, म्यूजिक, डांस, फूड, जर्नलिज्म आदि अनेक करियर के क्षेत्र पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ने बताया कि किस प्रकार भारत वैश्विक नेतृत्व में सक्षम होता जा रहा है और इसके लिए उन्होंने भारत सरकार द्वारा चले जाने वाली अनेक योजनाओं जैसे स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, विश्वकर्म योजना आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया व कहा कि उनका उद्बोधन निश्चित ही छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादाई रहेगा व ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य ने कहा कि संकल्प से ही सिद्धी संभव है इसलिए युवा वर्ग को संकल्प के साथ आत्मनिर्भर बनने व भारत का आर्थिक सुदृढ़ीकरण में योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉ मंजू शुक्ला ने किया। आयोजन में रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ शालिनी सोनी तथा समिति के सदस्यों डॉ अनिता कुमारी, डॉ अपर्णा गौतम, डॉ प्रतिभा यादव, डॉ कविता सिंह चौधरी, डॉ सूक्ष्म अनेजा, डॉ दिलीप, डॉ आकांक्षा तिवारी आदि ने योगदान दिया इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश चंद प्रोफेसर शैली श्रीवास्तव समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button