GautambudhnagarGreater noida news

कठेहरा से गौमुख गंगोत्री से पैदल मार्ग होते हुए शिव भोले की कावड़ में गंगा जल लेने के लिए पैदल यात्रा का का समूह हुआ रवाना

कठेहरा से गौमुख गंगोत्री से पैदल मार्ग होते हुए शिव भोले की कावड़ में गंगा जल लेने के लिए पैदल यात्रा का का समूह हुआ रवाना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। क्रांतिकारी राजा राव उमराव सिंह भाटी के ऐतिहासिक गांव-कठेहरा से गौमुख गंगोत्री से पैदल मार्ग होते हुए शिव भोले की कावड़ में गंगा जल लेने के लिए पैदल यात्रा का भोलो का समूह हुआ रवाना बोल बम -बम बम की गुंजो के साथ शंकर भगवान के जयकारो के साथ भगवा रंग में रगे सभी कावड़िया कठेहरा गांव से आज दिनांक 08-07-2025 को गौमुख गंगोत्री से कावड़ में गंगाजल लेने के लिए पैदल मार्ग होते हुए रवाना गौमुख गंगोत्री से दिनांक 10-07-2025 को कावड़ में गंगाजल लेकर 23-07-2025 को पावन पर्व शिव रात्रि के दिन कठेहरा गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग पर गंगा जल अभिषेक करके पूजा अर्चना करेंगे सभी कावड़ियो के (गुरु जी) कैलाश भाटी के साथ मनीष भाटी बी.डी.सी,मनोज भाटी,पवन भाटी,शोभित भाटी,सतपाल भाटी,एडवोकेट देवेंद्र भाटी,प्रदीप भाटी,दीपांशु भाटी,आकाश भाटी,दीपांशु गुर्जर,भोलू भाटी ,नरेन्द्र भाटी,सभी भोलो को गांव कठेहरा निवासियों ने बुजुर्गों माता बहनो ने आशीर्वाद दिया सभी शिव भोलो की मंगलमय यात्रा की कामना कर आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button