ग्राम इमलियाका में युवा रालोद के जिलाध्यक्ष निशांत भाटी मकोड़ा का हुआ भव्य स्वागत
ग्राम इमलियाका में युवा रालोद के जिलाध्यक्ष निशांत भाटी मकोड़ा का हुआ भव्य स्वागत
ग्रेटर नोएडा। ग्राम इमलियाका, गौतम बुद्ध नगर में युवा रालोद के जिलाध्यक्ष निशांत भाटी मकोड़ा का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए इस सम्मानजनक स्वागत के लिए श्री भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर निशांत भाटी ने राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान को गांव में सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया और युवाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, और रालोद युवाओं की आवाज को बुलंद करने का मंच है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री संजीव गुर्जर को युवा रालोद, गौतम बुद्ध नगर की जिला इकाई में जिला सचिव पद पर नियुक्त किया। भाटी ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री गुर्जर अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं समर्पण से निर्वहन करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।