हरियाली के संग उद्योग की भागीदारी,आईआईए ग्रेटर नोएडा द्वारा हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
हरियाली के संग उद्योग की भागीदारी,आईआईए ग्रेटर नोएडा द्वारा हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा ।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर एवं समाजसेवी संगठन शुभकर्मण के संयुक्त तत्वावधान में साइट-सी पार्क, सूरजपुर में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना।
इसमें आईआईए ग्रेटर नोएडा कोर टीम के सरबजीत सिंह – चेयरमैन, जगदीश सिंह – कोषाध्यक्ष,हिमांशु पांडे – सचिव अन्य प्रमुख सदस्य प्रमोद अग्रवाल (शुभकर्मण),विशारद गौतम, ज़ेड रहमान, राकेश बंसल, जे.एस. राणा, ए.डी. पांडेय, सर्वेश गुप्ता, अमित शर्मा, विजय गोयल, मनोज सिराधना, नवीन गुप्ता, गौरव मिंडा, शिशुपम त्यागी, प्रदीप शर्मा, हर्षित अग्रवाल (NovaMax), कपिल कलकल, अभिषेक जैन, रोहित गोयल,सिद्धांत गर्ग, चंद्रभान तिवारी, शीतल शर्मा के अलावा विशिष्ट अतिथि हरिओम अत्री – यूपीसीडा, प्रताप चौधरी – पुलिस चौकी इंचार्ज,मनोज कुमार, अजीत सिंह,ग्लोबल डब्ल्यू एम सी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे । सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण कर न केवल हरियाली का संकल्प लिया, बल्कि पौधों की देखरेख और आने वाले समय में और वृक्ष लगाने का भी प्रण किया।आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने इस अवसर पर यह दोहराया कि भविष्य में भी इस प्रकार के हरित कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाएगा।इस आयोजन में 70 से अधिक उद्यमियों एवं सदस्यगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।