GautambudhnagarGreater noida news

लॉयड व्यवसायिक अध्ययन संस्थान में अठारहवें पीजीडीएम दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

लॉयड व्यवसायिक अध्ययन संस्थान में अठारहवें पीजीडीएम दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। लॉयड व्यवसायिक अध्ययन संस्थान में अठारहवें स्नातकोत्तर प्रबंध कार्यक्रम (पीजीडीएम) हेतु 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक दस दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा के विविध पक्षों से परिचित कराना, उन्हें उद्योग, समाज तथा राष्ट्र के प्रति संवेदनशील बनाना, एवं उन्हें भावी नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम को इस प्रकार रूपांकित किया गया है कि प्रत्येक दिवस को एक विशिष्ट विषय — जैसे उद्यमिता, नेतृत्व, सांख्यिकीय विश्लेषण, भारतीय ज्ञान परंपरा, विपणन, वित्त, मानव संसाधन आदि — को समर्पित किया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर सुनील मुद्गिल के प्रेरणादायक सत्र “अपने अंतर्निहित सामर्थ्य को जागृत करें” से हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी अंतरात्मा की शक्ति को पहचानने और आत्मविश्वासपूर्वक जीवन पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने यह रेखांकित किया कि आज की युवा पीढ़ी में अपार ऊर्जा और परिवर्तन की क्षमता है, जिसे केवल दिशा और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर प्रतिष्ठित राजनयिक, लेखक एवं मोटिवेशनल वक्ता पूर्व राजदूत दीपक वोहरा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत की वैश्विक प्रगति के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज का भारत केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, अपितु कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कूटनीति के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने भारत को “तीसरी दुनिया” से “विश्व अग्रणी” राष्ट्र बनने की यात्रा को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी की तलाश न करें, बल्कि अवसरों का सृजन करें और स्वदेश को समृद्ध बनाएं। उनके साथ भारतीय नेतृत्व विज्ञान संस्थान के महानिदेशक श्री विक गैफनी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वैश्विक नेतृत्व में भारत की युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के समावेश से युक्त विषयों की ओर भी प्रेरित किया गया। आईबीएम भारत के वरिष्ठ प्रतिनिधि गगन अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं व्यापारिक विश्लेषण आज के प्रत्येक क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि “आगामी युग उस व्यक्ति का होगा जो आंकड़ों से अर्थ निकालना और उस पर आधारित रणनीति बनाना जानता है।” उन्होंने यह भी बताया कि लॉयड संस्थान और आईबीएम के दीर्घकालिक शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यवहारिक परियोजनाओं, प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों तथा वास्तविक उद्योग समस्याओं के अध्ययन के माध्यम से व्यावसायिक दक्षता विकसित करने का अवसर मिलता है। वहीं, डेटा एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विशेषज्ञ तथा रणनीति प्रमुख डॉ. सौमेंद्र मोहंती ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आने वाला युग उत्तरदायी तकनीक, यंत्र अधिगम तथा गहन विश्लेषण का होगा। उन्होंने कहा कि इन नवाचारों के माध्यम से न केवल उद्योग जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शासन व्यवस्थाओं में भी पारदर्शिता और प्रभावशीलता स्थापित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे केवल तकनीकी कौशल में ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक दायित्व में भी समृद्ध हों।

आज, 3 जुलाई को विद्यार्थियों को एक विशेष अनुभव प्राप्त हो रहा है, जब वे दिल्ली-एनसीआर के प्रतिष्ठित समाचार मंच “आप की अदालत” की विशेष प्रस्तुति में सहभागी बनने के लिए इंडिया टीवी कार्यालय, नोएडा जा रहे हैं। इस अवसर पर उनकी भेंट वरिष्ठ पत्रकार श्री रजत शर्मा तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से होने की संभावना है। यह संवाद विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र, जनसंचार, मीडिया नैतिकता एवं सार्वजनिक नेतृत्व की व्यवहारिक समझ प्रदान करेगा।इस अवसर पर लॉयड समूह की समूह निदेशक डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा कि “लॉयड का उद्देश्य केवल विषय ज्ञान देना नहीं, बल्कि ऐसा शैक्षणिक परिवेश निर्मित करना है जहाँ विद्यार्थी आत्मविश्वासी, विचारशील एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी नेतृत्वकर्ता बनें।” संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रिपुदमन गौर ने बताया कि यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्लेषण, करियर निर्माण एवं समग्र विकास की दिशा में एक प्रभावी मंच सिद्ध हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा, विपणन, वित्त, मानव संसाधन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं नवाचार जैसे विविध विषयों पर देश के विशिष्ट विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का अवसर प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button