GautambudhnagarGreater noida news

लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘अंतराल 3.0’ का हुआ भव्य आयोजन।

लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘अंतराल 3.0’ का हुआ भव्य आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी ‘अंतराल 3.0’ का शानदार आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध टीवी शो ‘सारेगामा’ के सितारे रुपेश मिश्रा, उज्जवल गजभर और मीनाक्षी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से छात्रों का दिल जीत लिया। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी मीनाक्षी, उज्जवल गजभर ने ‘सारेगामा’ शो में सर्वश्रेष्ठ पांच कलाकारों में स्थान पाया और उज्जवल द्वितीय उपविजेता भी बने।

कार्यक्रम में बीटेक, बिसीए और एमसीए के छात्रों ने भाग लिया और मिस्टर और मिस फ्रेशर के रूप में बिटेक से सिद्धांत और अनुष्का, बिसीए से अमरदीप और पोलिना, एमसीए से कुणाल और अंशीका को चयनित किया गया। जजों ने छात्रों के विविध कौशल का परीक्षण किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक राजीव अग्रवाल ने बताया कि

‘अंतराल 3.0’ का उद्देश्य छात्रों के बीच तालमेल और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था, ईस कार्यक्रम में प्रोफेसर एसपी द्विवेदी, प्रोफेसर एलेन राव, प्रोफेसर अरुण श्रीवास्तव, डॉ काकोली राव, काराबी, अमित, मुकेश, विजय, आशीष सहित हजारों छात्र और शिक्षक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button