स्पर्श ग्लोबल स्कूल में चार दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग 2.0’ का हुआ भव्य आयोजन
स्पर्श ग्लोबल स्कूल में चार दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग 2.0’ का हुआ भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल में’स्पर्श स्पोर्ट्स लीग 2.0′ का भव्य शुभारंभ हुआ । यह खेल महोत्सव 15 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन दिवस पर विद्यालय का परिसर उत्साह, उमंग और जोश से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका रंधावा, दिव्यांशु सिसोदिया,प्रमोद कुमार,सुशील राजपूत जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शपथ दिलाई गई और कहा गया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों को सिखाने का माध्यम है । इस अवसर पर 40 से अधिक विद्यालयों से 300 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थी फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी विविध खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कौशल और अद्भुत टीम भावना का प्रदर्शन करेंगे । उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित खेल हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।दिव्यांशु सिसोदिया दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप, कोलंबो (श्रीलंका), 37वीं युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप, इंदौर,38वीं युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप, पांडिचेरी, 75वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप लुधियाना एवं श्री प्रमोद कुमार महासचिव, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ, एशियाई एथलीट (दक्षिण कोरिया एशियाई खेल, 1986), महासचिव, जिला ओलंपिक संघ, गौतमबुद्ध नगर व श्री सुशील राजपूत अध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष, एनसीपीई (नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन), नोएडा रहे । इन सभी अतिथियों ने विद्यालय में खेल प्रतिभाओं के स्तर और विद्यार्थियों के जोश की सराहना की । इन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया।‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग 2.0′ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, एकता और खेल भावना को बढ़ावा देना है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और देश का गौरव बढ़ा सकें।अभी तो मुकाबले की शुरुआत है, अगले चार दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अंतिम दिवस पर विजेताओं की घोषणा के साथ इस भव्य आयोजन का समापन किया जाएगा।



