गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ भव्य आयोजन,सांसद मनोज तिवारी एवं लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ भव्य आयोजन,सांसद मनोज तिवारी एवं लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा ।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम-1 में किया गया। यह कार्यक्रम “स्वदेशी, आत्मनिर्भर एवं विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत @2047” की थीम पर आधारित रहा। कार्यक्रम में शिक्षा, सेवा, प्रशासन और नवाचार से जुड़े प्रतिष्ठित अतिथियों ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी (उत्तर-पूर्व दिल्ली) एवं लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली, स्वामी शांतिघनन्दा महाराज तथा अनुवाद सॉल्यूशंस की संस्थापक एवं निदेशक डॉ. अनन्या अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत की असली ताकत है। उन्होंने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आज के युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उहोने ये भी बताया की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के युवों को राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं . ताकि वो भारत के विकास में अपना अधिकतम सहयोग दे सकें | उन्होंने छात्रों को अपनी जीवन यात्रा से जुड़े कई किससे बताए और साथ ही “ हिन्द के सितारा “ जैसे कई प्रसिद्ध गाने सुना कर प्रेरित किया । मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा (से.नि.) ने युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, तकनीकी दक्षता और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने वाला युवा ही देश को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकता है।स्वामी शांतिघनन्दा महाराज ने अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से चरित्र निर्माण, सेवा भाव और आत्मविकास को जीवन का आधार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशक्त युवा ही सशक्त समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं।डॉ. अनन्या अवस्थी ने कहा कि आज का युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। उन्होंने युवाओं को उद्यमिता, कौशल विकास और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, अनुसंधान, कौशल विकास और उद्योग–शैक्षणिक सहयोग पर निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य ऐसे युवाओं का निर्माण करना है जो ज्ञानवान होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से उत्तरदायी और राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्ध हों। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित अथितियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानती किया गया.कार्यक्रम के दौरान सभी अधिष्ठाता , शिक्षगण और भारी संख्या मैं छात्र छात्रायें मौजूद थे । कार्यक्रम का मंच संचालन अंग्रेज़ी विभाग से डॉ मंजरी और हिंदी विभाग से डॉ अपर्णा ने किया । अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।



