नमो सेवा केंद्र के माध्यम से नोएडा सेक्टर 94 में स्थित श्रीजी गौशाला सदन में निःशुल्क मेगा कैंप का हुआ आयोजन
नमो सेवा केंद्र के माध्यम से नोएडा सेक्टर 94 में स्थित श्रीजी गौशाला सदन में निःशुल्क मेगा कैंप का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नमो सेवा केंद्र के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के द्वारा मेगा कैंप के माध्यम से गरीब ,शोषित और वंचित ऐसे लोग जो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं उनको योजनाओं से जोड़ने के लिए नोएडा सेक्टर 94 में स्थित श्रीजी गौशाला सदन में निःशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 50 परिवारों के लगभग 37 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, 11 लोगों के ई-श्रम कार्ड और 5 लोगों के आधार कार्ड बना कर दिए गए। सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी दी गई ।जिसकी अध्यक्षता आदरणीय गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने की तथा कैंप का आयोजन गौशाला के महासचिव विकास अग्रवाल और प्रमोद शर्मा ने किया । साथ में एन के अग्रवाल, कुबेर बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारी भी रहे। नमो सेवा केंद्र के समन्वयक अनिल कुमार चौधरी ने संचालन किया ।नमो सेवा केंद्र के सहयोगी विजेंद्र चपराना, पंकज मिश्रा, छाया शर्मा आदि लोग रहे।