Greater NoidaGreater noida news

8, 9, 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में होगा”पुष्पोत्सव” का आयोजन।

8, 9, 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में होगा”पुष्पोत्सव” का आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति (GNFCS) से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNIDA) एवं ग्रेटर नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति के संयुक्त प्रयास से 8, 9, 10 मार्च 2024 को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में “पुष्पोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है गत कई वर्षों से कोविड महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा रहा था , परंतु इस वर्ष ग्रेटर नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा बड़े जोर-शोर से इसको आयोजित किया जा रहा है।पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पुष्पों के प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का को भी रखा जा रहा है , जिसमें जनसाधारण के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं व स्कूली बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है . 8 ,9 व 10 मार्च 2024 को तीन दिवस तक इस चलने वाले उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों साथ-साथ बहुत सी प्रतियोगिताओं जैसे फैशन शो,नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया जा रहा है जिसमें बच्चे वह महिलाएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं .इसके अतिरिक्त आयोजित संगीत कार्यक्रमों के लिए विख्यात कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है साथ-साथ खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था भी की जा रही है , जहां दर्शक अपने मनपसंद व्यंजनों का भरपूर आनंद उठा पाएंगे। ग्रेटर नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति द्वारा बागवानी से संबंधित विभिन्न कार्यशालाओं में विशेषज्ञों द्वारा संबंधित जानकारी के साथ-साथ समस्याओं का निदान भी किया जाएगा इस प्रदर्शनी मुख्य लक्ष्य होगा प्लास्टिक के प्रयोग का पूर्ण रूप से बहिष्कार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार ग्रेटर नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति के द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है और आशा की जाती है कि पुष्पोत्सव का आयोजन बहुत ही सफल व भव्य होगा

Related Articles

Back to top button