कूड़ा प्रबंधन न करने पर दो सोसायटियों पर 40 हजार का जुर्माना
कूड़ा प्रबंधन न करने पर दो सोसायटियों पर 40 हजार का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन न करने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित दो सोसायटियों पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कूड़ा प्रबंधन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से 19 अगस्त को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल , केबी नोज, सेक्टर – 16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटियों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति -2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण किया गया। गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर सोसायटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल -2016 का पालन किया जा रहा है, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसाइटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया गया, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केबी नोज पर 20400 व आस्था ग्रीन पर 20,200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों को चेतावनी दी गई कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल के अंतर्गत कूड़े का उचित ढंग से निस्तारण न करने पर, सूखे एवं गीले कूड़े कचरे को अलग अलग रखकर उसको निस्तारित न करने पर ,गार्बेज इधर उधर फेंकने पर भविष्य में भारी जुर्माना लगाया जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंध करने की अपील की है। इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।