GautambudhnagarGreater noida news

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2025 का उत्सव सम्पन्न थीम: “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास”

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2025 का उत्सव सम्पन्न
थीम: “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास”

ग्रेटर नोएडा । श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को इस वर्ष की थीम “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” के अंतर्गत उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रेशा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में जैव विविधता के संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील एवं उत्तरदायी बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने जैव विविधता के संरक्षण को सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
इस अवसर पर विज्ञान विभाग के पूर्व छात्रगण – अमित नागर (बी.एससी.), बिजेन्द्र सिंह (बी.ए.) एवं कु. नग़मा सोलंकी (बी.ए.) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। उनके प्रेरक वक्तव्यों ने छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता, बीसीए/बीबीए विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि नागर, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि जहां, डॉ . प्रीति रानी सेन विभागाध्यक्ष कॉमर्स सहित महाविद्यालय में मौजूद समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. नाज़ परवीन, डॉ. संगीता रावल, डॉ. निशा शर्मा, मिस चारु सिंह, महिपाल सिंह, सुनीता शर्मा, मिस रुचि शर्मा, मिस रश्मि शर्मा, मिस काजल कपासिया, चंद्रेश त्रिपाठी, प्रीति शर्मा एवं अखिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बी.एससी. के छात्रगणों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Related Articles

Back to top button