GautambudhnagarGreater noida news

39 से अधिक गाँव के किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर से मिला, किसानों को शेष 4 प्रतिशत प्लॉट आवंटित कराने की मांग 

39 से अधिक गाँव के किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर से मिला, किसानों को शेष 4 प्रतिशत प्लॉट आवंटित कराने की मांग 

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लगातार अनदेखी और किसान-विरोधी नीतियों के चलते किसानों को उनका वैधानिक अधिकार शेष 4 प्रतिशत प्लॉट आज तक नहीं दिया गया है। इसी गंभीर अन्याय के खिलाफ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के 39 से अधिक पीड़ित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भूमि अधिग्रहण के समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4 प्रतिशत प्लॉट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद प्राधिकरण ने जानबूझकर शेष 4 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए। प्राधिकरण के इस रवैये ने किसानों को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है।पीड़ित किसानों ने आरोप लगाया कि वे कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। इससे साफ है कि प्राधिकरण किसानों के अधिकारों को दबाने और उन्हें थकाकर मजबूर करने की नीति पर काम कर रहा है। सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने किसानों की बात गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भेंट कर किसानों की समस्या को उनके समक्ष मजबूती से उठाएंगे तथा पीड़ित किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास करेंगे।किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सभी पीड़ित किसानों को शेष 4 प्रतिशत प्लॉट आवंटित नहीं किए गए, तो किसान आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और बड़े स्तर पर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button