GautambudhnagarGreater noida news

हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

हरियाली तीज केवल एक त्योहार नहीं , बल्कि नारी – शक्ति के प्रेम , धैर्य और आत्म -समर्पण की जीवंत अभिव्यक्ति है 

यह पर्व सिखाता है कि सच्चा प्रेम , त्याग और निष्ठा से ही सिद्ध होता है । 

ग्रेटर नोएडा। तीज के कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आयोजन अंजू पुंडीर ( समाज सेविका ) और सुमन शर्मा ने किया । कार्यक्रम में अपनी भारतीय संस्कृति की भरपूर छटा बरसायी गयी । सभी महिलाओं ने सावन के गीत और नृत्य का आनंद लिया । खूबसूरत महिलाओं ने पारंपरिक भेषभूषा में रैंप वाक कर शमा बांध दिया । रैंप वाक में दूसरी रनर अप पर अनुपमा पुंडीर , प्रथम रनर अप ज्योति वशिष्ठ और मिस रैंप वाक की विजेता भावना सकलानी रही । अर्चना बुसरा मिस तीज चुनी गई। तंबोला , प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता , बहुत सारे मनोरंजक गेम्स , डांस आदि भी रखे गये । कार्यक्रम के बाद सभी खाना और नास्ता का आनंद लिया । ओरा डायमंड की तरफ़ से सभी विजेताओं को पुरस्कार दिये गये । और वहाँ आयी हुई प्रत्येक महिला को भी उन्हीं की तरफ़ से उपहार दिये गये ।हरियाली तीज के कार्यक्रम में अंजू पुंडीर , सुमन शर्मा , पूनम यादव,मंजु गुप्ता , रितु सिंह ,रश्मि, वीरा, ममता सिंह,कविता ,मनीषा शर्मा ,शिल्पी गुप्ता ,ऐंकली, प्रियंका ,नीतू सिंह, सरिता चौहान , गीता चौहान , सुधा चौहान ,प्रिया , अनु शर्मा ,सोनिया रमा,विद्या , कामिनी , चन्द्रा बिष्ट, सुशीला गड़ौदिया आदि अन्य महिलायें भी शामिल रही ।

Related Articles

Back to top button