GautambudhnagarGreater noida news

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात,96 गावों में पुस्तकालयों का होगा निर्माण। रीलखा गांव में हुआ उद्घाटन

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात,96 गावों में पुस्तकालयों का होगा निर्माण। रीलखा गांव में हुआ उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही सुविधाओं व विकास कार्यों के अन्तर्गत 96 गावों में प्राधिकरण द्वारा पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में पाँच ग्रामों में ई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य गतिमान है। अवशेष 91 ग्रामों में लाइब्रेरी भवन हेतु निविदा आमंत्रित करने के कार्यवाही माह सितंबर तक पूर्ण कर ली जायेगी। इसी क्रम में को डॉ अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्राम डूंगरपुर रील्खा में प्राधिकरण की तरफ़ से प्रथम नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस लाइब्रेरी में निर्माण कार्य के साथ साथ फर्नीचर व पुस्तकों की व्यवस्था भी प्राधिकरण द्वारा ही की गयी है। इस ई-लाइब्रेरी में कोई भी छात्र छात्राएँ, विद्यार्थी व ग्रामवासी पढ़ाई कर सकते है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा इस लाइब्रेरी में एयर कंडीशनर तथा कंप्यूटर की व्यवस्था भी प्राधिकरण स्तर से करने का वादा किया गया। जिसका सोरन प्रधान, इंद्रजीत कसाना, हेमराज़ सिंह सहित ग्राम डूंगरपुर रीलखा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आभार ।व्यक्त किया गया।
इस पावन अवसर पर डॉ अरुणवीर सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के साथ साथ शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, शैलेंद्र कुमार सिंह ओएसडी, एके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, राजेंद्र भाटी उप महाप्रबंधक परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button