GautambudhnagarGreater Noida

गांव कासना में डायरिया और लू – तापघात के लिए किया गया महिलाओं को जागरूक।

गांव कासना में डायरिया और लू – तापघात के लिए किया गया महिलाओं को जागरूक।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत एशियन पेंट के सहयोग द्वारा ग्रेटर नोएडा के ग्राम कासना में 15 से 49 वर्ष की किशोरियों गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के साथ ग्राम स्तर पर महिलाओं को डायरिया और लू तापघात से संबंधित जानकारी दी गई जिसमे परियोजना प्रबंधक अल्पना द्वारा कार्यक्रम शुरुआत की गई जिसमे डायरिया और लू तापघात होने के कारण, देखरेख और बचाव के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गई कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए परियोजना प्रबंधक मंजरी जी द्वारा बताया गया कि डायरिया से बचाव के लिए शुद्ध भोजन और शुद्ध पानी पिए और साथ ही यह भी बताया कि लू- तापघात से बचाव के लिए धूप मे सिर को ढक करके घर से निकले और प्रचुर मात्रा मे पानी का सेवन करे और खुद को सुरक्षित रखे कार्यक्रम के अंत मे समुदाय कार्यकर्ता रेखा और अंजू द्वारा सभी ग्राम समुदाय की महिलाओं को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button