GautambudhnagarGreater Noida

परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बिलासपुर में “10वा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का हुआ आयोजन

परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बिलासपुर में “10वा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बिलासपुर, ग्रेटर नॉएडा, गौतमबुद्ध नगर में “10वा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। ‘योग’ भारतवर्ष की अस्मिता है। है। सारी विरासत अपनाने में डिजिटल युग में भी वैश्विक स्तर पर अनुकरणीय एवं उपयोगी है। डिजीटल युग के अगले पायदान ए.आई. की तरफ बढ़ता हुआ विश्व, मुक्त कंठ से जहां भारतीय योग की प्रशंसा कर रहा है उसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा भी बना रहा है। कार्य-क्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ बिनीता शर्मा (निदेशिका), डॉ आर. के. अग्रवाल (प्राचार्य)के नेतृत्व में सभी ने लोक कल्याण मंत्र ॐ सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे भवंतु निरामयाः, का संगीतमय घोष किया। ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की अधिकारी प्रो. सुनील सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग और उससे होने वाले लाभो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा निरोगी काया हेतु सभी को जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात योगाचार्य जे. पी. शर्मा के नेतृत्व में सभी ने योग किया। सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका आदि प्रतिदिन किए जाने वाले योग की प्रस्तुति दी। एवं पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, वक्रासन, उष्ट्रासन, हलासन, नौकाओं हलासन, नौकायान, शवासन, मकरासन, भुजंगासन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर शर्मा, डॉ. दीपा अंगऋषि, विज्ञानं विभाग के अध्यक्ष रजनी शर्मा, प्रियंका शर्मा, गिरीश गोयल ने महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी छात्राओं, प्राध्यापिकाओं एवं कर्मचारीगणों का योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button