तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 15वें फाऊंडेशन डे का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 15वें फाऊंडेशन डे का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 15वें फाऊंडेशन डे का आयोजन नॉर्थ जोन द्वारा दिल्ली शाखा के आतिथेय में फरीदाबाद, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद शाखा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अणुव्रत भवन दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में साध्वी श्री कुंदन रेखा जी ठाणा 3 और समणी सन्मति प्रज्ञा का सानिध्य प्राप्त हुआ। साध्वी वृन्द द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में साध्वी सौभाग्ययशा के मधुर मंगलाचरण स्वर के बाद दिल्ली अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी का स्वागत किया तथा नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री विजय नाहटा ने सभी को टीपीए के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष/मंत्री ने अपनी-अपनी शाखा के कार्यक्रमों बारे में बताया।
समणी श्री सन्मति प्रज्ञा जी ने टीपीए के आयाम की अनुशंसा करते हुए युवा बच्चों को कैसे टीपीए से जोड़े इस बारे में कुछ सुझाव दिए। साध्वी श्री कुंदन रेखा जी ने टीपीएफ के संघ सेवा के विभिन्न कार्यों की प्रशंसा करते हुए, टीपीएफ घर-घर तक कैसे पहुंचे, कैसे लोगों को इस कार्य में जोडे और हर वर्ग तक मदद पहुंचे, इस हेतु प्रेरणा प्रदान की। साथ ही टीपीएफ दिल्ली को 1000 मेंबर्स की संख्या पार करने हेतु आशीर्वाद दिया।
टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष राजेश जैन ने इस अवसर पर आचार्य श्री महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना में ₹21000 के अनुदान के द्वारा किसी एक जरूरतमंद बच्चे का सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन नार्थ जोन मंत्री भरत बेगवानी और आभार ज्ञापन दिल्ली के सह मंत्री एम रतन लोढ़ा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय करियर काउंसलिंग कन्वेनर सपना जैन, नॉर्थ जोन उपाध्यक्ष नंदलाल जैन, दिल्ली उपाध्यक्ष सुनील जी महनोत, गुड़गांव शाखा के अध्यक्ष अरुण जैन, सह मंत्री मोहित जैन, फरीदाबाद शाखा के मंत्री रोहित बैद, नोएडा के मंत्री निलेश गिड़िया जैन, गाजियाबाद शाखा के कोषाध्यक्ष श्री जैनरूप जैन, श्री अनिल रांका, श्री अंकित श्यामसुखा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।