GautambudhnagarGreater Noida

दनकौर द्रोण मल्टी स्पोर्टस एकेडमी के बच्चों ने उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 14 गोल्ड, 4 सिल्वर, मेडल जीतकर लहराया परचम

दनकौर द्रोण मल्टी स्पोर्टस एकेडमी के बच्चों ने उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 14 गोल्ड, 4 सिल्वर, मेडल जीतकर लहराया परचम

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। द्रोण मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी ,दनकौर के 18 बच्चों ने भाग लिया । एकेडमी के कोच कपिल नागर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का नाम उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 । जो कि 08 से 09 जून 2024 को जी एल ए यूनिवर्सिटी , मथुरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में द्रोण मल्टी स्पोर्टस एकेडमी के ,14 गोल्ड, 4 सिल्वर, मेडल जीतकर फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की और 18 बच्चे नेशनल कराटे चैंपियनशीप 2024 के लिए सिलेक्ट हुवे है। जो की 15 से 17 अगस्त 2024 ओलंपिक भवन, पंचकूला, हरियाणा मे आयोजित होगी। इस चैंपियनशीप में वाणी शर्मा गोल्ड मेडल , निशी गोल्ड मेडल, प्राची भाटी गोल्ड मेडल , केशव भाटी गोल्ड मेडल, मनिष नागर गोल्ड मेडल , कुणाल बंसल गोल्ड मेडल, लव गोल्ड मेडल, तुषार नागर गोल्ड मेडल, रोहित कुमार गोल्ड मेडल, गगन गोल्ड मेडल, हिमांशु भाटी गोल्ड मेडल , आयुष भाटी गोल्ड मेडल ,अभियान्यु चौधरी गोल्ड मेडल, वंश पाल गोल्ड मेडल और नैतिक नागर सिल्वर मेडल, किनिश पाल सिल्वर मेडल, अंश सिल्वर मेडल, प्रशांत भाटी सिल्वर मेडल जीतकर अपनी एकेडमी और गांव का नाम रोशन किया और एकेडमी पहुंचने पर बच्चों का स्वागत किया गया

Related Articles

Back to top button