वर्ल्ड एन्वायरनमेन्ट एक्सपो 2024।सस्टेनेबिलिटी के विकास पर भारत का सबसे बड़ा आयोजन
वर्ल्ड एन्वायरनमेन्ट एक्सपो 2024।सस्टेनेबिलिटी के विकास पर भारत का सबसे बड़ा आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सस्टेनेबिलिटी यानि स्थायित्व का अर्थ है हमारी भावी पीढ़ियों की क्षमता के साथ समझौता किए बिना अपनी ज़रूरतों को पूरा करना। स्थायित्व के तीन 3 सिद्धान्त हैं, पर्यावरण स्थायित्व, सामाजिक स्थायित्व और आर्थिक स्थायित्व। ये सिद्धान्त हमें हमारी धरती एवं इसके निवासियों के लिए संतुलित एवं स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।इसके लिए शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर अग्रसर होना, महत्वाकांक्षा रखना, पूर्ण अर्थव्यवस्था को कवर करना, जलवायु प्रत्यास्थ विकास की ओर बढ़ाना ज़रूरी है। विनाशकारी परिणामों से बचने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थायी भविष्य को सुरक्षित करने कीदिशा में तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है। इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ और ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने स्थायी विकास पर सबसे बड़े कार्यक्रम वर्ल्ड एन्वायरनमेन्ट एक्सपो 2024 का आयोजन किया, इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एण्ड सेंटर में बायोफ्यूल एक्सपो 2024 और बायोडीग्रेडेबल एक्सपो 2024 भी आयोजित किए गए। वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्सपो- प्रदूषण नियन्त्रण उपकरणों एवं तकनीकों, नवीकरणीय उर्जा, सोलन पैनल्स एवं सोलर उत्पादों, सफाई एवं सेनिटेशन उपकरणां, हरित इनोवेशन, उर्जा दक्षता उपकरणों एवं तकनीकों आदि पर 5वीं इंटरनेशनल प्रदर्शनी है।
वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्सपो 2024 एक बी2बी बिज़नेस प्लेटफॉर्म है जो देश विशेश से पर्यावरणी टेक्नोलॉजी एवं उपकरण निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच पर लाता है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण टेक्नोलॉजी, सेवाओं नवीकरणीय उर्जा, व्यर्थ प्रबन्धन, स्थायी निर्माण, नए इनोवेशन्स, उर्जा दक्षता और उद्योग जगत में विकास के रूझानों को दर्शाने तथा दुनिया भर में कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने का मौका देता है। बायो फ्यूल एक्सपो 2024 बायोफ्यूल (बायोडीज़ल, एथेनॉल, मेथेनॉल, बायोगैस- बायो एलएनजी, बायो सीएनजी, बायोमास, गैस ईंधन जैसे हाइड्रोजन और सिंथेटिक गैस) पर आधारित एक इंटरनेशनल कारोबार प्रदर्शनी है जो इस क्षेत्र के उत्पादकों, निर्माताओं को एक ही मंच पर लेकर आती है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी भारत में बायोफ्यूल उद्योग के विकास को बढ़ावा देगी, साथ ही बायोफ्यूल एवं बायोमास उद्योग के प्रतिभागियों को नेटवर्किंग एवं कारोबार के अवसर प्रदान करेगीबायोडीग्रेडेबल एक्सपो 2024 भी बायोडीग्रेडेबल, कम्पोस्टेबल और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स, मशीनरी, कच्चे माल एवं संबंधित उद्योगों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी है जहां इन उद्योगों के हितधारक एक ही मंच पर इकट्ठा होंगे तथा नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर कारोबार के अवसरों पर चर्चा करेंगे। स्थायित्व एवं जलवायु सेक्टर से तकरीबन 20,000 कारोबार सदन ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्स्पो 2024 में हिस्सा लेने के लिए एकजुट हुए हैं, जहां उन्हें हरित कारोबार प्रथाओं के बारे में जानने के अवसर मिलेंगे। स्वदेश कुमार, डायरेक्टर, इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ के अनुसार ‘‘स्थायित्व के तीन पी सर्वविदित हैं। पी का अर्थ है पीपल, प्लेनेट और प्रोफिट (लोग, धरती और मुनाफा)। प्रदर्शनी का उद्देश्य कारोबारों को विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का मंच प्रदान करना है जहां हमारे प्रदर्शकों को अपना कारोबार बढ़ाने, तकनीकों के विनिमय, नए प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करने और साझेदारों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।