GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवां ,ब्लॉक खुर्जा में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहायता से चौथी ओपन जिम का किया उद्घाटन 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवां ,ब्लॉक खुर्जा में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहायता से चौथी ओपन जिम का किया उद्घाटन 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के बुलंदशहर में स्थित ग्राम सचिवालय,ग्राम पंचायत गवां ,ब्लॉक खुर्जा में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहायता से चौथी ओपन जिम का उद्घाटन किया।इस मौके पर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीन दयाल अग्रवाल जी भी मौजूद रहे,उन्होंने कहा इससे हर वर्ग को नि: शुल्क लाभ मिलेगा।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के ऐसे लोग जो अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं,लेकिन संसाधन की कमी की वजह से वे सभी वंचित रह जाते थे इससे वे सभी लोग इस ओपन जिम की सहायता से निः शुल्क रूप से लाभ उठाकर अपने शरीर को निरोगी बनायेंगे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया अभियान” को सफल भी बनाएंगे। आज देश का हर एक नागरिक तरक्की कर रहा है चाहे खेल के माध्यम से हो या या शिक्षा, चिकित्सा का माध्यम हो।”एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है।”ग्राम प्रधान डॉली त्यागी ने गोपाल कृष्ण अग्रवाल का धन्यवाद किया जिन्होंने सीएसआर के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में विकास के लिए इस प्रकार की पहल की शुरूवात की है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।इस गांव के कई लोग भारतीय जनता पार्टी के लिए कई जगह से प्रचार प्रसार में खूब सहयोग किए हैं।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने पूरे उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए स्थानीय ग्राम प्रधान को शुभकामनायें दी और अगले बार प्रथम आने के लिए प्रार्थना भी की।इस मौके पर स्थानीय ग्राम प्रधान डॉली त्यागी,संदीप प्रधान, राजीव त्यागी,राहुल त्यागी,नवीन गुप्ता, दीसी गुप्ता, सेवानिवृत्त सूबेदार मूलचंद जी के साथ भारी मात्रा में मातृशक्ति के साथ साथ युवा और बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button