भाकियू चढूनी की गौतमबुद्धनगर की टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे पर गलगोटिया कट पर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स फ्री करने को दिया ज्ञापन
भाकियू चढूनी की गौतमबुद्धनगर की टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे पर गलगोटिया कट पर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स फ्री करने को दिया ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की गौतमबुद्धनगर की टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे पर गलगोटिया कट पर बनाए गए टोल बूथ प्लाजा के इंचार्ज यदुवीर सिंह को स्थानीय किसान मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अनुज नागर ने बताया की काफी समय पहले से यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया व स्पोर्ट्स सिटी पर उतार-चढ़ाव के लिए कट बना हुआ है। जिस पर एक्सप्रेस वे प्रबंधन द्वारा वर्तमान में टोल वसूली फास्टैग के माध्यम से चालू की गई है। जिसके कारण क्षेत्र के किसान व मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टोल प्लाजा इंचार्ज यदुवीर सिंह ने समस्याओं को देखते हुए एक्सप्रेस वे के उच्च अधिकारियों से बात कर संगठन के लोगों को आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों को आधार या किसी अन्य आईडी प्रूफ के माध्यम से निःशुल्क निकला जाएगा। स्थानीय लोगों से कोई टोल वसूली नहीं की जाएगी। इस मौके पर पवन शर्मा,मोनू कसाना, राजू उपाध्याय, दीपक कौशिक, प्रमोद शर्मा, मनोज नागर,आदित्य शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।