GautambudhnagarGreater Noida

ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र, हर जगह की समस्याओं पर जब होता है संवाद , निश्चित रूप से होता है समस्याओं का समाधान। धीरेंद्र सिंह

ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र, हर जगह की समस्याओं पर जब होता है संवाद , निश्चित रूप से होता है समस्याओं का समाधान। धीरेंद्र सिंह

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। “नियमित संवाद समस्याओं का निराकरण है, ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र, हर जगह की अलग अलग समस्याएं होती हैं और जब संवाद होता है तो, निश्चित रूप से हम समस्याओं के समाधान की ओर बढते हैं” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के सैक्टर पी3 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगों का आह्वान करने के लिए प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जाने की अपील भी की। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि “हमने प्राधिकरण से सैक्टर पी3 और पी4 के लिए 03 करोड़ 47 लाख रुपए की धनराशि से तकरीबन 11 हजार मी0 लम्बाई की सडकें, जिनकी संख्या 65 है, मंजूर करायी गयी हैं, जिनसे यह दोनों सैक्टर स्वच्छ नजर आयेंगे। पिछली बार सैक्टरवासियों द्वारा बाउंड्रीवॉल की चारदीवारी का कार्य बताया था, जो आरंभ कर दिया गया है, लेकिन सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों के प्रति हर सैक्टर वासी को सजग रहना चाहिए और सहयोग के साथ पार्कों, सड़कें, सामुदायिक केन्द्र तथा उनके रख-रखाव के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए।”इस मौके पर सेक्टर पी 3 के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, राजीव चौधरी, अमित भाटी, हेमराज भाटी, अनिल शर्मा, कर्नल हरी सिंह, कर्नल एसपी द्विवेदी, वीर सिंह तेवतिया, नरेन्द्र तेवतिया, डीपी भट्ट, वीरेश जी, डीपी सिंह, राजेन्द्र भड़ाना, कुलदीप भाटी, उमकांत झा आदि लोग मौजूद रहे।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मौके पर ही सम्बन्धित चौकी इंचार्ज को बुलाकर सेक्टरवासियों से संवाद कराया और सेक्टर में नियमित गश्त और अवांछनीय तत्वों पर नजर रखे जाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button