अंतर विश्वविद्यालय शारदा टी-10 क्रिकेट लीग में जीबीयू ने 24 रन से जीता मैच,हर्षित आर्य को 14 रन और 4 विकेट लेने पर चुना गया मैन ऑफ द मैच
अंतर विश्वविद्यालय शारदा टी-10 क्रिकेट लीग में जीबीयू ने 24 रन से जीता मैच,हर्षित आर्य को 14 रन और 4 विकेट लेने पर चुना गया मैन ऑफ द मैच
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेट इंडिया। ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग की तरफ से अंतर विश्वविद्यालय शारदा टी-10 क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच हुए। पहले मैच में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने शारदा विश्वविद्यालय को 24 रनों से हरा दिया। मैच में 14 रन और 4 विकेट लेने पर जीबीयू के खिलाड़ी हर्षित आर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीबीयू की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज सिद्धू कसाना ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन और हर्षित आर्या 1 चौके , 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाएं। शारदा की टीम के गेंदबाज सचिन गौतम ने 16 रन और शिवम कुमार ने 14 रन देकर 3-3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारदा की टीम 9 विकेट खोकर 46 रन बना पाई। टीम की तरफ से बल्लेबाज अंकित ने 10 रनो का योगदान दिया। जीबीयू के गेंदबाज हर्षित आर्य ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए ।