किसान और किसान संगठनों की एक बार फिर आंदोलन की हो रही है तैयारी, जगह जगह बैठकों का दौर शुरू
किसान और किसान संगठनों की एक बार फिर आंदोलन की हो रही है तैयारी, जगह जगह बैठकों का दौर शुरू
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक फिर बड़े आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है। बिसातें बिछना शुरू हो गई हैं। विभिन्न संगठनों की बैठक होनी शुरू हो गई है किसान एक बार बार अपनी लड़ाई लड़ने के मूड में आ गया है।दोनो तरफ से भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की किताब और उनकी धाराओं पर गहन अध्ययन होने लगा है।जनता भी एकजुट होने लगी है।समय रहते यदि जिले के उच्चाधिकारियों ने किसानों,पुरानी आबादियों,एवं पशुपालकों,बेरोजगारों ,ग्राम की पेरीफेरल बाउंड्री,मुआवजा बढ़ोत्तरी,पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन आदि पर काम नही किया तो फ़िर वो दिन दूर नही की यह जिला फिर से किसानों और प्रशासन की लड़ाई का अखाड़ा न बन जाए।नीमका ,खाजपुर , चौरोली, रन्हेरा आदि ग्रामों से लेकर आकलपुर,म्याना,मुरादगढ़ी रबूपुरा तक जन आक्रोश भीतर ही भीतर पनप रहा है। यह इलाका भट्टा पारसौल एवं जिकरपुर के बीच का ही इलाका है,जहां पूर्व में भी बड़े आंदोलन हुए हैं।एक बार इतिहास अपने आप को दोहराने की दहलीज पर खड़ा है।समय रहते इसका समाधान निकालना जरूरी है