CrimeGreater NoidaGreater noida news
बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी के अंदर योगेश की मौत, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा पुलिस का बयान: महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर मृतक/आरोपी को पूछताछ हेतु चौकी पर बुलाया गया था, मृतक/आरोपी द्वारा स्वयं को फांसी लगा ली गयी है, उक्त घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पूरी चौकी को निलबिंत कर दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा एवं थाना प्रभारी बिसरख व चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की प्रारम्भिक जॉच कर आख्या 03 दिवस में उपलब्ध कराने हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा को निर्देशित किया गया है।मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जा रही है व फ़ील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी में कराने हेतु अनुरोध किया गया है।



