एच एल इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत, हाई स्कूल में अदीबा व इंटरमीडिएट में महाब महफूज बने टॉपर
एच एल इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत, हाई स्कूल में अदीबा व इंटरमीडिएट में महाब महफूज बने टॉपर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एच एल इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा यहां हाई स्कूल में 90% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 29 रही व इंटरमीडिएट में 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 19 रही इस बारे में हमें स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा परिणाम शत प्रतिशत रहा उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में महाब महफूज टॉपर रहे उन्होंने 96% प्राप्त किए वहीं सृष्टि भास्कर ने 95% प्राप्त किए और तन्नू भाटी ने 91% प्राप्त किए इसके अलावा हाईस्कूल में अदीबा टॉपर रही उन्होंने 96.4% तोशिका भाटी ने 95. 2% व दीपिका शर्मा ने 95% तक अंक प्राप्त किए स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार ने कहा कि जैसी पेरेंट्स हमसे उम्मीद लगाए हुए हैं हम भी प्रयास करते हैं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें और हमारा स्टाफ और पेरेंट्स की मेहनत रंग लाई है और हर वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षाफल अच्छा रहा उन्होंने कहा कि हम छात्रों को स्कूली शिक्षा के अलावा अन्य एक्टिविटीज और खेल पर भी ध्यान देते हैं