अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में स्कूल सुरक्षा नीति, हीटवेव कार्य योजना एवं कार्यवाही आख्या, आईडीआरएन पोर्टल पर सभी संसाधन को सूचीबद्ध किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में स्कूल सुरक्षा नीति, हीटवेव कार्य योजना एवं कार्यवाही आख्या, आईडीआरएन पोर्टल पर सभी संसाधन को सूचीबद्ध किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल सुरक्षा नीति, आपदाओं से निपटने के लिए संसाधन को आईडीआरएन पोर्टल पर सूचीबद्ध किए जाने एवं कार्य योजना एवं कार्यवाही की रिपोर्ट के संबंध में बैठक संपन्न हुयी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा प्रत्येक स्कूल का सुरक्षा ऑडिट एवं स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आने-जाने वाला रास्ता छोटा न हो, जिससे आपातकालीन की स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ी या एंबुलेंस को कोई अवरोध उत्पन्न हो सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चे संवेदनशील होते हैं एवं संवेदनशील के साथ-साथ अपने परिवारों को बहुत कुछ अच्छी जानकारियां भी देते हैं इसलिए बच्चों को आपदा की स्थिति में क्या करें व क्या ना करें का प्रशिक्षण दिया जाए।उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी स्कूलों में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये आपातकालीन समय में शिक्षकों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने की ट्रेनिंग दी जाये एवं सभी स्कूलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से संचालित हो सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूलों में सीपीआर ट्रेंनिंग भी दी जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल बिल्डिंग मानकों के अनुरूप विद्यालय न होने पर सम्बन्धित विद्यालय पर कार्यवाही की सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसीलों में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की जाए। आयोजित बैठक के उपरान्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा जनपद के सभी संसाधन जो आपदा के समय में उपयोग किये जा सके को आईडीआरएन पोर्टल (इंडियन डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क) में सूचीबद्ध किए जाने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया। उन्होंने एक सप्ताह अंदर के सम्बन्धित अधिकारियों अपने-अपने विभाग के सभी संसाधनों को पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिये एवं उसकी हार्ड कॉपी जिला प्रशासन को ससमय उपलब्ध भी कराया जाये। उन्होंने हीटवेव कार्य योजना एवं विभाग द्वारा हीट वेव से बचने हेतु क्या कार्यवाही की जा रही है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। सभी अधिकारियों द्वारा शत् प्रतिशत अपने दायित्व निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। आयोजित बैठक में उप जिला अधिकारी विवेकानन्द मिश्र, डिप्टी कलेक्टर चारूल यादव, अनुज नेहरा जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।