GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा की इफरा खान ने हाई स्कूल में प्रज्ञान स्कूल में प्राप्त किए 97.2 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है डॉक्टर 

ग्रेटर नोएडा की इफरा खान ने हाई स्कूल में प्रज्ञान स्कूल में प्राप्त किए 97.2 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है डॉक्टर 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सोमवार को सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी में रहने वाले हकीमुद्दीन की बेटी इफरा खान ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.2% तक प्राप्त किए इफरा शुरू से ही प्रज्ञान स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रही है उसके भाई ने भी महत्वपूर्ण प्राप्त किए थे इस बारे में हमने इफरा खान से खास बातचीत की तो उसने बताया कि वह एमबीबीएस करना चाहती है और डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने भाई के अलावा अपने स्कूल के टीचर्स को देती है वहीं मिश्रा के पिता डॉक्टर हकीमुद्दीन का कहना है कि अपने बच्चों की सफलता पर उन्हें गर्व है क्योंकि उनका बेटा भी पहले टॉपर रहा था बेटी भी वहीं इफरा की मां सीमा दुर्रानी एडवोकेट जो पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील हैं वह कहती है कि बच्चों की कामयाबी में वह हर कदम पर उनके साथ हैं उनका कहना है कि प्रज्ञान स्कूल में ही शुरू से उनके बच्चों ने शिक्षा प्राप्त की है और वहां के टीचर्स की मेहनत है और बच्चों की मेहनत है जो इतना बेहतरीन रिजल्ट उनका आया है अपने बच्चों की सफलता पर इफरा के माता-पिता ने स्कूल टीचर्स का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button