श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गयाl प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस और शौर्य के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। उप प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता ने महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित घटनाओं तथा उनके जीवन की सबसे विषम परिस्थितियों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए । तथा डॉ निशा शर्मा ने महाराणा प्रताप की जयंती के विषय में कहा कि राजस्थान की पहचान महाराणा प्रताप के नाम से ही है वह राजस्थान के एक स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं। डॉक्टर संगीता रावल ने महाराणा प्रताप जी के ऊपर एक कविता “रण बीच चौकड़ी भर कर चेतक बन गया निराला था ” की प्रस्तुति दी । अमित नागर एवम समस्त आचार्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ डॉक्टर नाज़ परवीन, डॉ प्रीति रानी सेन, विकास बाबू ,विक्रम सैनी, शशि डहेलिया, मोनिका शर्मा ,डॉ अजमत तारा डॉक्टर प्रशांत कनौजिया, काजल कपासिया, डॉक्टर रेशा आदि उपस्थित रहे।