GautambudhnagarGreater Noida

ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में मनाया गया मज़दूर दिवस

ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में मनाया गया मज़दूर दिवस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।“मैं मज़दूर मुझे देवों की बस्ती से क्या, अगणित बार धरा पर मैने स्वर्ग बनाए । “ दिनकर की ये पंक्तियां श्रमिक वर्ग के इस समाज में अतुलनीय योगदान को वर्णित करने के लिए अपने आप में पर्याप्त हैं। 1 मई 2024 बुधवार को मज़दूर दिवस के अवसर पर सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में मज़दूर दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में श्रमिक वर्ग के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई । विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय में उनकी पढाई में अपनी भूमिका का निर्वहन करने वाले स्कूल बस के चालकों, परिचालकों, विद्यालय में स्वच्छता रखने वाली दीदियों, और अन्य सहायक कार्यों में संलग्न सहायकों को अपनी ओर से उपहार देकर उनके कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय में जितना महत्त्व शिक्षक शिक्षिकाओं का होता है, शिक्षण कार्य में सहायता करने वाले श्रमिकों का योगदान उनसे बिलकुल भी कम नहीं होता । आज विद्यार्थियों ने ऐसे सभी लोगों के कार्यों को महत्त्व देते हुए जो उनको उपहार देकर उनके कार्यों का मान बढाया है, बच्चों में ऐसे संस्कार आगे चलकर भी श्रम का सम्मान करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि विद्यालय भी आप सभी सहयोगियों का सदैव साथ देगा और आपके श्रम को सदा सम्मान मिलेगा ।विद्यालय के सहायकों ने अपने सम्मान पर ख़ुशी जताई और विद्यालय का आभार जताया कि उनके कार्यों को भी महत्त्व दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रिशांत नागर ने मज़दूर दिवस पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम मुख्य अध्यापक नरेंद्र कुमार, सीनियर विंग इन्चार्ज नवनीत देशवार, जूनियर विंग इन्चार्जे रचना नेगी प्री प्राइमरी इन्चार्ज अंशु बंसल के साथ साथ सभी इन्चार्जेस और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button