बिजली उपकरण चुराते पकड़ा गया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार,एनपीसीएल की निगरानी टीम ने मौके पर दबोचा
बिजली उपकरण चुराते पकड़ा गया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार,एनपीसीएल की निगरानी टीम ने मौके पर दबोचा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनपीसीएल की निगरानी विभाग की टीम ने रेयान स्कूल के पास सेक्टर 2 में लगे रिंग मेन यूनिट (RMU) से बैटरी चुराते एक शख्स को मौके पर धर-दबोचा। कृष्ण पाल नाम का शख्स रेयान स्कूल के टी प्वाइंट के पास सेक्टर 2 में लगे आरएमयू से बैटरी चुराकर भाग रहा था। एनपीसीएल की टीम ने कृष्ण पाल को चोरी की बैटरी के साथ पकड़कर बिसरख थाना पुलिस के हवाले किया जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बिजली उपकरण चोरी करते पकड़ा गया शख्स यूपी के बदायूं जिले का रहनेवाला है।रिंग मैन यूनिट वो उपकरण होता है जिसकी मदद से इलाके में निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाती है। किसी इलाके में फॉल्ट की शिकायत मिलने पर आरएमयू के द्वारा विद्युत आपूर्ति को बंद और चालू किया जाता है। इसके अलावा किसी एक फीडर में ब्रेकडाउन की स्थिति में दूसरे फीडर से बिजली बहाल करने में भी आरएमयू की अहम भूमिका रहती है।मौके पर पकड़े जाने के बाद आरोपी ने आरएमयू के बैटरी बॉक्स को खोलकर उसमें लगे बैटरी को चुराने की बात स्वीकार कर ली है।