GautambudhnagarGreater Noida

शारदा विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल मूट कोर्ट का आयोजन,लॉ कॉलेज देहरादून की टीम बनी विजेता।

शारदा विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल मूट कोर्ट का आयोजन,लॉ कॉलेज देहरादून की टीम बनी विजेता।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एवं ऑर्बिट लॉ सेवा के सहयोग से 8वीं आनंद स्वरूप गुप्ता मेमोरियल इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से 32 टीम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जकी उल्लाह खान, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, इश्तियाक अली, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ऑर्बिट लॉ सर्विसेज डॉ. वी.के.आहूजा, निदेशक, आईएलआई रहे। लॉ कॉलेज देहरादून की टीम विजेता और राम मनोहर लॉ यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने विजेता टीम को 50000 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 25000 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की डीन कोमल विज ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। यह प्रतियोगिता लगातार तीन दिन तक भिन्न-भिन्न चरणों में चली और सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सभी सम्मानित जजों को विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने शाल और पौधा देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने अपने अपने अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए। सभी ने विजेता टीम को बधाई दी।प्रतियोगिता के अंत में विधि विभाग के प्रोफेसर डा भूपेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये सभी को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर परमानंद , डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार और ज्ञान और विधि विभाग के प्रोफेसर व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button