GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर भी स्टार प्रचारकों में शामिल

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर भी स्टार प्रचारकों में शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे तरीके से मैदान में आ गई है।भाजपा ने अब अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के दिग्गज गुर्जर नेता राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को भी जगह दी गई है।भारतीय जनता पार्टी की इस सूची में दो गुर्जर नेताओं के नाम शामिल है और दोनों गुर्जर नेता दिग्गजों की लिस्ट में है। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और मेरठ विधायक एवं मंत्री संबंधित तोमर को जगह दी गई है।मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी लिस्ट में शामिल. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , सीएम योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, एमएलसी संतोष सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है।हेमामालिनी, स्मृति ईरानी भी स्टार प्रचारक हैं इसके अलावा बैजयंत जय पंडा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल, संजीव कुमार बलियान, स्मृति ईरानी, पियूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वार्म, डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिलदेव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमामालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सतेंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह, दुर्विजय सिंह शाक्य भी सूची में शामिल हैं

Related Articles

Back to top button