GautambudhnagarGreater Noida

बूंद बूंद से भरता है घड़ा कहावत को चितार्थ करती टीचर्स सेल्फ केयर टीम,अलग-अलग जनपदो से सात शिक्षक परिवारो की है आर्थिक मदद 

बूंद बूंद से भरता है घड़ा कहावत को चितार्थ करती टीचर्स सेल्फ केयर टीम,अलग-अलग जनपदो से सात शिक्षक परिवारो की है आर्थिक मदद 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दिवंगत शिक्षक के परिवार की महीसा बन कर उभरी टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने इस बार भी लगभग 53 लाख रुपए प्रति शिक्षक की आर्थिक मदद की है।इस बार एक साथ अलग-अलग जनपदो से सात शिक्षक परिवारो की आर्थिक मदद की गई । जिसमे जनपद सहारनपुर के स्व. सत्यपाल सिंह, आजमगढ़ के स्व. धीरेंद्र कुमार, जनपद बाराबंकी से स्व. राकेश कुमार,जनपद हरदोई से स्व. शैलेंद्र कुमार, जनपद बुलंदशहर स्व. मुनेश चंद गौड़, जनपद सीतापुर से स्व. तलत फातमा, जनपत गाजीपुर से स्व. शीला की आर्थिक मदद प्रदेश भर में टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़े शिक्षकों ने की।गौतम बुद्ध नगर के जिला संयोजक जितेंद्र नागर ने बताया की इस बार जनपद के 780 टी एस सी टी जुड़े साथियों ने मदद की है , जो पिछले महीने की गई मदद से बहुत ज्यादा है। जनपद में टी एस सी टी के कार्य को लगातार सराहा जा रहा है। वही अलग अलग अलग ब्लॉक में शिक्षकों को जोड़ने की मुहिम लगातार जारी है, जेवर ब्लॉक में संरक्षक सत्यपाल भाटी, सह संयोजक उदय चंद, मनीष पांडे, बिजेंद्र बैंसला, दनकौर ब्लॉक में प्रवक्ता शिवम गंगवार सह संयोजक रिचा जादौन, बिसरख ब्लॉक में सह संयोजक विभा दुवेदी, दीपशिखा , दादरी ब्लॉक में महेश कुमार, पवन भाटी, को शिक्षकों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।शिवम गंगवार ने बताया की हमारा लक्ष्य जनपद के अगर शिक्षक को टी एस सी टी से जोड़ना है। वही तरुण चौहान टेक्निकल समस्या आने पर हर शिक्षक की मदद करते है।सत्यपाल भाटी ने बताया की जनपद में माध्यमिक ,बेसिक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर मिलाकर करीब 6000 कर्मचारी कार्यरत है ,अभी सिर्फ 1100 लोगों ने टी एस सी टी में रजिस्ट्रेशन किया है, कर्मचारियों को जागरूक करने का कार्य जारी है और प्रयास है की हर कर्मचारी को टी एस सी टी से जोड़ा जाए।जिला संयोजक जितेंद्र नागर ने दान करने वाले सभी शिक्षक का आभार जताया है और अपील की है की अपने आस पास के सभी शिक्षकों को टी एस सी टी से जोड़ने में मदद करें।

Related Articles

Back to top button