“ज़ीएनआइओटी तकनीकी संस्थान में रंगोत्सव का आयोजन, होली पर फैकल्टी और स्टाफ के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच”
“ज़ीएनआइओटी तकनीकी संस्थान में रंगोत्सव का आयोजन, होली पर फैकल्टी और स्टाफ के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच”
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान में होली के उपलक्ष्य में हर वर्ष फैकल्टी और स्टाफ के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है। मैच का शुभारंभ टॉस उछालकर किया। पहले बैटिंग करने के लिए फैकल्टी टीम मैदान में उतरी तो वही स्टाफ टीम ने फील्डिंग की जिम्मेदारी संभाली। क्रिकेट मैच पूरी ऊर्जा एवं खेल भावना के साथ खेला गया। एक तरफ फैकल्टी टीम के कप्तान डॉ. धीरज गुप्ता ने अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ स्टाफ टीम के कप्तान अनिल मढ़वाल ने बेहतरीन रणनीति से अपनी टीम को जीत दिलाई। संस्थान के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थिओं ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया। इस खेल में स्टाफ टीम ने बाजी मारी तथा अपनी जीत दर्ज की। जहाँ स्टाफ टीम के सभी सदस्यों ने अपनी जीत पर हर्ष जताया तो वही फैकल्टी टीम के सभी सदस्यों ने भी स्टाफ टीम को बधाई दी। होली के उपलक्ष्य में रंगोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोज़न किया गया। जिसमें सभी विभिन्न धुनों पर रंग और गुलाल की छ्टा बिखेरते हुए हर्षौल्लासित हुए।खुशनुमा माहौल में जीएनआईओटी समूह के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता जी ने खेल भावना से खेले गए क्रिकेट मैच की सराहना करते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान के अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को, बुराई पर अच्छाई एवं भाईचारे की जीत के सन्देश के साथ, सभी को इस पर्व को पूरे जोश एवम होश के साथ मनाने का संदेश दिया। जीएनआईओटी समूह के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी शिक्षक, स्टाफ सदस्य एवं छात्रों को होलिकोत्सव की शुभकामनायें देते हुए जीवन में इनके रंगों को उतारने की प्रेरणा दी।