गौतमबुद्धनागर के जिला पंचायत सदस्य रहे योगेंद्र भाटी के नेतृत्व में देवटा गांव में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
गौतमबुद्धनागर के जिला पंचायत सदस्य रहे योगेंद्र भाटी के नेतृत्व में देवटा गांव में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। लोकसभा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार भाजपा प्रत्याशी ने जेवर विधानसभा के विभिन्न गांव में चल रहे ” जन संपर्क” के दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों से संपर्क किया जिसमें देवटा गांव में जिला पंचायत सदस्य रहे योगेंद्र भाटी के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने जनसंपर्क कर भाजपा सरकार में हो रहे चहुमुखी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि जनता का प्रधानमंत्री के प्रति अटूट विश्वास से यह निश्चित हो गया कि इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बार पुनः केन्द्र में विकास एवं सुशासन का कमल खिलाने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों से शहर गांव की दूरी को मिटा दिया। सड़को का जाल विछने से आज शहर से गांव तक ही नही बल्कि देश में एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचना आसान हो गया है। सरकार आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हितों के कार्यों को प्राथमिकता देती है । 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में आपसभी का सहभागिता और आशीर्वाद रहेगा। कार्यक्रम में उधम सिंह नगर एंड पार्टी की रागनियों ने लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम के के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी,विधायक का चुनाव लड़े नरेन्द्र डाढा, वेदपाल भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता नागर,समुंदर भाटी, सुखबीर नेताजी, बृजपाल राठी, सतपाल नागर, आनन्द भाटी, मुकेश शर्मा,विजय शर्मा,पंकज कौशिक,अभिषेक शर्मा,सतेन्द्र नागर, राजू भाटी पाली, अमरीश प्रमुख, धर्मेन्द्र भाटी, अरशद खान, आसिफ़ डॉक्टर,बलराज भाटी,ओमकार भाटी, रफीक कुरैशी,अमित नागर, सुमित शर्मा, पंकज कौशिक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे