GautambudhnagarGreater Noida

मुर्शदपुर गाँव में डिजिटल सेवाओं की जानकारी के संबंधित एक दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन

मुर्शदपुर गाँव में डिजिटल सेवाओं की जानकारी के संबंधित एक दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एन एस एस, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय यूनिट 2 द्वारा मुर्शदपुर में डिजिटल इंडिया जागरूकता संबंधी एक दिवसीय विशेष शिविर का अयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों ने मुर्शदपुर गांव के लोगों को डिजिटल सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने टोलियाँ बना कर नारे लगाते और गलियों में घूमते हुए लोगों के भविष्य को डिजिटल भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने काफी लोगों से बातचीत करके उन्हें और उनके पूरे परिवार को समझाया कि डिजिटल सेवाएं हमारी ज़िंदगी को किस तरह से आसान बनाती हैं। लोगों के अंदर डिजिटल सेवाओं के लिए जागरूकता लाने संबंधी इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिट 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्दरमु और डॉ. प्रियका गोयल के मार्गदर्शन और देखरेख में संपन्न हुआ। NSS GBU के समन्वयक डॉ जे पी मुयाल ने इस शिविर में छात्रों से अपने विचार साझा किए।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी और डीन छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह सिसोदिया ने NSS GBU तथा स्वयंसेवक छात्रों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button