आराध्य-एक एहसास फाउंडेशन, मेरठ द्वारा सरदार पटेल विद्यालय दनकौर क शिक्षक प्रसिद्धि पुरस्कार (एडुकेटर फेम अवार्ड्स)-2024 से किया सम्मानित।
आराध्य-एक एहसास फाउंडेशन, मेरठ द्वारा सरदार पटेल विद्यालय दनकौर क शिक्षक प्रसिद्धि पुरस्कार (एडुकेटर फेम अवार्ड्स)-2024 से किया सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर-25, यीडा, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर उ.प्र., ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, आराध्य-एक एहसास फाउंडेशन, मेरठ द्वारा सरदार पटेल विद्यालय, यीडा, दनकौर को अद्भुत प्रतिभा के लिए शिक्षक प्रसिद्धि पुरस्कार (एडुकेटर फेम अवार्ड्स)-2024 से सम्मानित किया गया है| जेपी ग्रुप का सरदार पटेल विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर वैश्विक पटल पर उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करता रहता है जिसकी परिणति स्कूल को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड के रूप में मिली, जिसमें आराध्य-एक एहसास फाउंडेशन, मेरठ द्वारा सरदार पटेल विद्यालय, दनकौर की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के पुरस्कार-बेस्ट स्कूल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया | अवॉर्ड मिलने के उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर ने बताया कि इन अवार्ड्स को हासिल करने में स्कूल से जुड़े सभी छात्रों, अभिवावकों, मैनेजमेंट तथा सभी स्टाफ कर्मचारियों का योगदान रहा है।