GautambudhnagarGreater Noida
एसबी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।
एसबी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।

शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एसबी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विज्ञान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्य रतन शर्मा ने इस अवसर पर केक काटकर सभी छात्र एवं शिक्षकों को बधाइयां दी। रतन शर्मा ने कहा विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्व बड़ा ही उच्च है इन दोनों के सहयोग से हमें नई ऊर्जा स्रोतों और अद्भुत उपकरण का उपयोग करने का मौका मिलता है। स्कूल के प्रबंधक श्रीमान नरेंद्र शर्मा जी ने कहा विज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है जो मानव जीवन को नई दिशाएँ देता है और समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। विज्ञान के माध्यम से हम विश्वास्य तथा प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करते हैं जो हमें नई और बेहतर तकनीकी उपायों की ओर ले जाता है। इसके बिना, आज का मानव समाज असंभव है।विज्ञान के प्रवक्ता मनीष कुमार ने छात्रों को विज्ञान की छोटे-छोटे उपकरणों को समझाते हुए कहा विज्ञान का क्षेत्र हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है । विज्ञान दिवस के इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने विज्ञानिक प्रदर्शनी किया, विज्ञान के महत्व पर विचार-विमर्श किया, और उत्साहपूर्वक समर्थन किया। इसके साथ ही, विज्ञान से जुड़े खेल और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर स्कूल के शिक्षक पूनम शर्मा, नवीन कुमार, प्रेमवीर, सुमित नागर , मनीष सिंह ,सचिन कुमार , शशि नागर, सुरेंद्र शर्मा, अतिका खान आदि मौजूद रहे।