BilaspurGautambudhnagarGreater Noida

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बिलासपुर कस्बे में दो जगह हुआ कार्यक्रम। लोगों को दिलाई गई शपथ 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बिलासपुर कस्बे में दो जगह हुआ कार्यक्रम। लोगों को दिलाई गई शपथ 

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर।केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में नगर पंचायत और एच एस गार्डन में यात्रा के तहत लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही लाभार्थियों से उनको मिले लाभ की जानकारी भी ली गई। केंद्र सरकार की प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि एडवोकेट रवि चेची ने किया उन्होंने कहा कि सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों, वंचितों को लाभान्वित करने तथा उनको कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा शुरू की गई है विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों को लाभान्वित किए जाने के लिए है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं।योजनाओं का प्रचार-प्रसार और लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में चलाई जा रही है उन्होंने लोगों से अपील की क्या इसे यात्रा के तहत जानकारी से दूसरे लोगों को भी अवगत कराएं। बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर तकी इमाम ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है उन्होंने बताया कि बिलासपुर में उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लें क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और योगी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं को लेकर अधिकारी इस संकल्प यात्रा के तहत गांव और घर-घर जा रहे हैं तो उनका लोग फायदा उठाएं इस कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष कुमकुम शर्मा के पति राकेश शर्मा व अध्यक्ष पति चेयरमैन प्रत्याशी रहे सुशील अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पूजा को सम्मानित किया गया इस मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारी सरवन, सरजीत, अतीक पठान, राहुल भाटी,नाजिम सैफी, सभासद दानिश अब्बासी, भूपेन्द्र सिंह, हाकम सैफी, कपिल कुमार, पूजा, ब्रजेश राजपूत सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button