एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) का हुआ शुभारंभ,खेल-कूद प्रतियोगिता मे अलग अलग संस्थानों से 60 टीमों ने अलग अलग खेलो मे लिया भाग
एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) का हुआ शुभारंभ,खेल-कूद प्रतियोगिता मे अलग अलग संस्थानों से 60 टीमों ने अलग अलग खेलो मे लिया भाग
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) का शुभारंभ सोमवार को स्पोर्ट्स डे से हुआ। तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस में खेल-कूद प्रतियोगिता मे अलग अलग संस्थानों से करीब 60 टीमों ने अलग अलग खेलो मे भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल, सचिव अनिल बंसल एवं समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार ने फीता काटकर किया। खेल कूद प्रतियोगिता मे सर्वप्रथम 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। महिला छात्रा रेस मे प्रथम विजेता ऋतू सिंह जी.एल.बजाज, संस्थान से रही एवं द्वितीय विजेता शालू चौहान, आई.आई.एम.टी. से रही। पुरुष छात्र रेस मे प्रथम विजेता अंकित – जी.एन.आई.ओ.टी. एवं द्वितीय विजेता मोहम्मद तौशिफ – आई.एम.आई. रहे। कबड्ड़ी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के भी मैच हुए कैरम मे महिला छात्रा मे प्रथम विजेता वर्षा एवं निधि एच.आई.एम.टी. कॉलेज एवं द्वितीय विजेता दिव्या एवं पूर्वी एच.आई.एम.टी.कॉलेज से रहे। कैरम मे पुरुष छात्र मे प्रथम विजेता अर्णव मौर्या – विश्वेश्वर्या कॉलेज एवं नितिन राजपूत एम.एम.एच. कॉलेज एवं द्वितीय विजेता फहद इक़बाल- एच.आई.एम.टी. एवं अविनाश कुमार आई.एम.आई. कॉलेज से रहे। चैस मे प्रथम विजेता अभिषेक चौधरी लॉयड कॉलेज एवं द्वितीय विजेता रचना लॉयड कॉलेज से रहे । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कार्यकारी निदेशक, डॉ विक्रांत एवं मिस कविता चौधरी की देख रेख मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी कॉलेज के निर्देशक डॉ अनुज मित्तल, लॉ कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ टी के अग्रवाल, मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉलेज के निर्देशक डॉ सुधीर राजगुरु, एजुकेशन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मनोरमा एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मौजद रहे। खेल दिवस कार्यक्रम के मुख्य संचालक डॉ नितिन ने सभी समन्वयकों के साथ मिलकर सभी खेलो का भलीभांति संचालन कराया। संस्था के समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाये दी एवं भविष्ये मे भी इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं मानव जीवन मे खेल खुद के महत्त्व के बारे मे बताया। संस्था के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने विजेता छात्र छात्राओं एवं टीमों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिये शुभकामनायें दी।