GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नव प्रवर्तन प्रदर्शनी विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हुई आयोजित 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नव प्रवर्तन प्रदर्शनी विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हुई आयोजित 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब, गौतम बुद्ध नगर द्वारा समन्वयक अर्चना शिरोमणि एवं डॉ0 रश्मि गुप्ता के संयुक्त रूप से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तन प्रदर्शनी को विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजन हुआ।

नव प्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम सत्र-2024 का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल व समन्वयक अर्चना शिरोमणि, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, डाइट के प्राचार्य राज सिंह यादव, स्टेट मास्टर ट्रेनिंग ट्रेनर डॉ0 राजेश शर्मा तथा डॉ0 रश्मि गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। जिसमें डॉ0 निर्भय सिंह, पी0एस0आई0टी0 कॉलिज कानपुर, श्री संदीप कुमार डी0आई0ई0टी0 कॉलिज, डॉ0 विनीता विश्वकर्मा गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, डॉ0 गौरव कुमार गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा ने निर्णायक मंडल (जज) के रूप में निर्णय दिया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/विद्यालय/संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विज्ञान उपकरणों के मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें आई0आई0एम0टी0 कॉलिज के शिवम, शौर्य, राकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें 8000/- रूपये की धनराशि व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत किया गया तथा आस्था सिंह, भानु शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें 5000/- रूपये की धनराशि व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत किया गया तथा अदिति शर्मा, सामंथ चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें 3000/- रूपये की धनराशि व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत किया गया साथ ही डॉ0 प्रवीन कुमार, डॉ0 रजनीश कुमार, अभिषेक पांडे, अदिति शर्मा, गुड्डू कुमार, गीतांजलि, हिमाशी, खुशी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया जिन्हें 2000/- रूपये की धनराशि व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकायों-कला, विज्ञान, वाणिज्य, बी.एड. एवं बी.बी.ए./बी.सी.ए. के विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह, अमित नागर, डॉ0 प्रीति रानी सेन, डॉ0 रश्मि जहाँ एवं शशी डहेलिया, तथा प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं में डॉ0 शिखा रानी, इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 संगीता रावल, प्रीति सिंघल, सुनील कुमार, कु0 काजोल अरोरा, महींपाल सिंह, योगेश नागर, विक्रम सैनी, हनी शर्मा, सोनाली बाल्यान, प्रीति पतंजलि, मोनिका शर्मा, दिग्विजय सिंह, कु0 काजल कपासिया तथा कार्यालय स्टॉफ में अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, अंकित नागर, विनीत कुमार, राकेश कुमार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में मनोज कुमार, ज्ञान प्रकाश, बिल्लू सिंह, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, मोती कुमार, धनेश कुमार, राहुल कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, रानी, जगदीश कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा एवं सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button