गौतमबुद्धनगर
4 साल के कार्तिक को दनकौर कोतवाली के एसएसआई अविलाश कुमार त्यागी ने 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद तलाश कर उसके परिजनों को सकुशल सौपा। परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद
*प्रेस विज्ञप्ति*
आज दिनांक 3.08.2020 को थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बे के कुम्हारन मोहल्ले से महेंद्र का 4 साल का धेवता कार्तिक घर से खेलते हुए गायब हो गया था। सूचना प्राप्त होने पर थाना दनकौर के एसएसआई अविलाश कुमार त्यागी ने 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद तलाश कर गायब हुए बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सौपा। जिसके लिए परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*