GautambudhnagarGreater Noida

गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय में किया सफाई कार्य

गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय में किया सफाई कार्य

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर (20-26 फरवरी) के तृतीय दिवस पर पौधारोपण व सफाई के लिए समर्पित रहा। स्वयंसेवकों ने आज ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय में सफाई कार्य किया और विद्यालय प्रांगण में अनेक फलदार और फूलों के पौधों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश पाल के मार्गदर्शन में रोपण किया। इस कार्य में प्रधानाध्यापक महोदय का सक्रिय योगदान प्रशंसनीय है। विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कंसल व डॉ अल्पा यादव ने किया। इस कार्यदिवस में दोनों कार्यक्रम अधिकारियों ने कुछ छात्रों के साथ गांव के जनप्रतिनिधि श्रीनिवास के आवास पर उनके परिवारजनों से भेंट कर गांव में स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की चर्चा की, परिजन इन गतिविधियों से पहले से भी अवगत थे, उन्होंने स्वयं सेवकों द्वारा गांव में किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जे. पी. मुयाल की देखरेख में संपन्न हो रहा है। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आर. के. सिन्हा और कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, इस शिविर के द्वारा किए जा रहे कार्यों से उल्लासित हैं। यह शिविर सात दिन तक विभिन्न आयामों पर कार्य करेगा। शिविर स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत और विकसित भारत के मंतव्य के साथ कार्य कर रहा है।

Related Articles

Back to top button