राष्ट्रीय खेलों में गौतमबुद्धनगर ज़िले की तीन जिम्नास्ट बालिकाओं का हुआ चयन
राष्ट्रीय खेलों में गौतमबुद्धनगर ज़िले की तीन जिम्नास्ट बालिकाओं का हुआ चयन
शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन द्वारा ज़िले के सेक्टर १४१, स्थित विजयश्री स्पोर्ट्स एकेडमी में सब जूनियर बालिका वर्ग की उत्तर प्रदेश के टीम का चयन हुआ । इस चयन में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उसमें से प्रथम 4 प्रतिभागी राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए । इन चार प्रतिभागियों में से तीन आहना, सताक्षी गुप्ता और परिधि पांडे गौतमबुद्ध नगर से हैं। यह ज़िले के लिए अत्यंत गर्व की बात है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 25 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित किए जा रहे हैं । इस मौक़े पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मिस अनीता नागर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रही साथ ही जिला जिम्नास्ट एसोसिएशन की अध्यक्षा मिस कामनी गुप्ता ने पूरे आयोजन का संचालन किया। इस आयोजन में मिस मोनिका, मिस पारुल और मिस पूजा राष्ट्रीय स्तर के जजों ने बच्चों का मूल्यांकन किया