लखनऊ की भांति जनपद स्तर पर भी हुआ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन,इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं दादरी तहसील में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।
लखनऊ की भांति जनपद स्तर पर भी हुआ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन,इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं दादरी तहसील में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया प्रतिभाग
10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं के शिलान्यास से प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 50 लाभार्थियों को टूल किट की गई वितरित
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 के सफल आयोजन के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्रदेश की 10 लाख करोड रुपए की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।इसी श्रृंखला में जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर – 6 नोएडा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा एवं दादरी तहसील में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर- 6 नोएडा में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण संजय खत्री द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार दादरी तहसील में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक तेजपाल नागर एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक जेवर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जनपद मे आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर तीनों जगह पर लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सचिव प्रसारण किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रधानमंत्री द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर की कुल 1377 इकाइयां, जिनका कुल निवेश 295634 करोड़ एवं रोजगार संख्या 745273 है, का शिलान्यास किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा माह फरवरी – 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद गौतमबुद्ध नगर में कुल 1842 एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित कराये गये जिनका कुल प्रस्तावित निवेश रू0 1120823.57 करोड़ है। जनपद स्तर पर आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ से कम निवेश करने वाली इकाइयों के लगभग 65 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सभी निवेशकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही 50 लाभार्थियों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत टूलकिट प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधिगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।