GautambudhnagarGreater Noida

सांसद डा. महेश शर्मा ने गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत लोगों से किया संवाद

सांसद डा. महेश शर्मा ने गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत लोगों से किया संवाद

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा/बुलन्दशहर। डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने अपने संसदीय क्षेत्र के सिकन्द्राबाद विधानसभा में आयोजित गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत चिड़ावक, विकास खण्ड गुलावठी, बेनीपुर, कायस्थवाडा, मोहल्ला खत्रीवाड़ा में पंहुचकर वहां उपस्थित लोगो के साथ भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना और संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सिकन्द्राबाद में कई दलों को छोड़ कर आये लोगो को भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन करायी। ग्राम चिड़ावक में कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित मुस्लिम भाईयों ने कहा कि केन्द्र एंव प्रदेष सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाअेां का लाभ हम सबको मिल रहा है जिससे हमारी हमारी जीवन शैली में भी परिवर्तन हुआ है और हम अबकी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देकर पुनः केन्द्र की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। सांसद डा. महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी दिलायेंगे। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में ही मोदी जी की गारंटी है कि बिना भेदभाव के सबका साथ – सबका विकास करते है। इसलिए मोदी जी एवं योगी जी की जोड़ी को आपसभी का स्नेह व आषीर्वाद मिला है और मिलता रहेगा और मैं भी सदैव क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।

गायत्री परिवार शांति कुंज द्वारा 24 कुंडीय महायक्ष रामलीला मैदान गुलावठी में सम्मिलित हुए एवं हवन पूजन कर आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, गुलावठी ब्लाक प्रमुख नेहा यादव, सुनील यादव, माननीय विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह, बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष विकास चैहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर, सुंदरपाल तेवतिया, दीपक दुल्हेरा, भवतोष गुर्जर, सोनू प्रधान मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र तेवतिया, संदीप तेवतिया, हरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा, हर्ष यादव, उदय प्रताप बराल, पंडित आशीष उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पप्पू प्रधान, पिंटू प्रधान, राकेश प्रधान, आसिफ प्रधान, नासिर अली, कदम आलम, युवी शर्मा, सुल्लन पंडित, इकरार खान चिड़ावक मुस्तकीम चिड़ावक आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button